Club House Case: लखनऊ के एक छात्र से पूछताछ जारी, दिल्ली पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार

ताज़ा खबर राज्य समाज
SHARE

Clubhouse Chat Case : (नई दिल्ली)। सुल्ली डील्स (Sulli Deals) और बुल्ली बाई ऐप (Bulli Bai App) के बाद ऑडियो-चैट एप्लिकेशन ‘क्लब हाउस’ (Club House) ऐप को लेकर इस समय देश में बवाल मचा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक क्लब हाउस मामले में दिल्ली पुलिस लखनऊ के एक 19 साल के छात्र से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इसमें कुछ महत्वपूर्ण लीड मिले हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि टेक्निकल evidences से क्लब हाउस के creator के बारे में भी जानकारी मिली है।

इससे पहले, दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल को नोटिस जारी कर ‘क्लबहाउस’ ऐप पर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

महिला आयोग ने लिये था स्वतः संज्ञान

महिला आयोग ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया, जिसमें ‘मुस्लिम लड़कियां हिंदू से ज्यादा खूबसूरत होती हैं’ विषय पर एक गंदी क्लब हाउस बातचीत को दिखाया गया है। शिकायत में महिला आयोग ने आरोप लगाया था कि क्लबहाउस चैट में हिस्सा लेने वाले लोगों ने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

क्लबहाउस चैट मामले में हरियाणा से तीन गिरफ्तार

गौरतलब है कि क्लबहाउस ऐप पर महिलाओं के खिलाफ कथित आपत्तिजनक चैट के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने गुरुवार को हरियाणा से तीन युवकों को गिरफ्तार किया था। इन सभी की उम्र 19 से 22 साल के बीच है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर थाना पुलिस ने जैष्णव कक्कड़ (21) और यश पाराशर (22) को गुरुवार रात फरीदाबाद, जबकि आकाश सुयाल (19) को करनाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस इन तीनों को मुंबई ले गई है। अधिकारी ने बताया कि यश पाराशर लॉ का छात्र है, जबकि कक्कड़ ने कॉमर्स से पढ़ाई की है और सुयाल बारहवीं पास है।

अधिकारी ने कहा कि 16 और 19 जनवरी को हुए आपत्तिजनक क्लबहाउस चैट का मुख्य वक्ता ‘काइरा एक्सडी’ नाम का एक यूजर था। जांच में पता चला कि ‘काइरा एक्सडी’ अकाउंट आकाश सुयाल ने बनाया था। अधिकारी के मुताबिक, जैष्णव कक्कड़ ने क्लबहाउस पर ऐट जैष्णव तो पराशर ने शेर सिंह का पापा, बाइकर गैंग 5, परधान ऐट हरियाणा_आला नाम से अकाउंट बना रखे थे।