Bihar News: (पटना)। बिहार के नये मुख्य सचिव को लेकर लगाये जा रहे कयास का दौर खत्म हो गया है। 1987 बैच के आइएएस व विकास आयुक्त आमिर सुबहानी (Aamir Subahani) बिहार के नये मुख्य सचिव (Chief Secretary) होंगे, जबकि विकास आयुक्त (Development Commissioner) के पद पर अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण एवं अतुल प्रसाद को पदस्थापित किया गया है। श्री प्रसाद 1987 बैच के अधिकारी हैं। सामान्य प्रशासन ने इससे संबंधित अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी है।
बता दें कि नए मुख्य सचिव आमिर सुबहानी 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Services) के अधिकारी हैं और अपने बैच के टॉपर रहे हैं। उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी अधिकारियों में से एक माना जाता है। मालूम हो कि मौजूदा मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Tripurari Sharan) दो बार के अवधि विस्तार के बाद शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 को रिटायर हो रहे हैं।
कैबिनेट ने उनके कार्यकाल के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में आमिर सुबहानी को जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, सत्ता के गलियारे में पहले से ही यह चर्चा थी कि उनको नया मुख्य सचिव बनाया जाएगा।
विभाग से जारी एक अन्य अधिसूचना के अनुसार अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद को निगरानी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है। सामान्य प्रशासन के प्रधान सचिव चंचल कुमार बीपार्ड डीजी की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है। श्री कुमार प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन, मुख्यमंत्री सचिवालय, मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक योजना एवं विकास को समाज कल्याण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। श्री पौंड्रिक प्रधान सचिव योजना एवं विकास, परियोजना निदेशक बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुननिर्माण सोसायटी एवं प्रधान सचिव बिहार राज्य योजना पर्षद की अतिरिक्त जिम्मेवारी संभालेंगे।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल को स्थानांतरित करते हुए सचिव जल संसाधन के पद पर पदस्थापित किया गया है। श्री अग्रवाल सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव परिवहन, जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन के प्रभार में रहेंगे तथा पटना प्रमंडल के आयुक्त के प्रभार से मुक्त हो जायेंगे। उपर्युक्त व्यवस्था के आलोक में जल संसाधन सचिव के प्रभार से मुक्त हो जायेंगे।
सचिव भवन निर्माण कुमार रवि को पटना प्रमंडलीय आयुक्त की जिम्मेवारी संभालने के लिए कहा गया है। विर्शेष सचिव समाज कल्याण दयानिधान पांडेय को इसी विभाग के सचिव की जिम्मेवारी दी गयी है। श्री पांडेय निदेशक सामाजिक सुरक्षा की अतिरिक्त जिम्मेवारी संभालेंगे।
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी के एमडी संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को स्थानांतरित करते हुए श्रम विभाग का सचिव बनाया गया है। वे बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त प्रभार तथा बिहार राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के एमडी के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वंदन क्रिनी अपर मुख्य सचिव श्रम संसाधन के पद पर यथावत काम करेंगी।
निदेशक मत्स्य धर्मेंद्र सिंह को सचिव वित्त विभाग के पद पर भेजा गया है। डीएम गया अभिषेक सिंह को एमडी बुडकों के पद पर पदस्थापित किया गया है। विशेष सचिव वित्त गोरखनाथ को सचिव स्वाथ्य विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक अनिमेश कुमार परासर को सीइओ सह नगर आयुक्त पटना नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है।
अधिसूचना के अनुसार अपर सचिव ग्रामीण विकास राजीव रौशन को दरभंगा नया डीएम बनाया गया है। उन्हें बंदोवस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डीएम नालंदा योगेंद्र सिंह को स्थानांतरित करते हुए डीएम समस्तीपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
संयुक्त सचिव सहकारिता आनंद शर्मा को जिला पदाधिकारी सहरसा, समस्तीपुर डीएम शशांक शुभंकर को डीएम नालंदा के पद पर पदस्थापित किया गया है। नगर आयुक्त दरभंगा मनेश कुमार मीणा को महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवायें, नगर आयुक्त गया सावन कुमार को संयुक्त सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेवारी दी गयी है।
डीडीसी बांका रवि प्रकाश को निदेशक प्राथमिक शिक्षा, डीडीसी जहानाबाद मुकुल कुमार गुप्ता को एमडी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी बनाया गया है। उन्हें एमडी बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी की अतिरिक्त जिम्मेवारी दी गयी है।
डीडीसी औरंगाबाद अंशुल कुमार को संयुक्त सचिव खान एवं भूतत्व, डीडीसी नवादा वैभव चौधरी का संयुक्त सचिव सहकारिता के पद पर भेजा गया है। डीडीसी वैशाली विजय प्रकाश मीणा को श्रम संसाधन विभाग के अधीन निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण के पद पर पदस्थापित किया गया है।