हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी तो तेलंगाना में सबसे कम, CMI ने जारी किए राज्यवार आंकड़े

अर्थव्यवस्था ताज़ा खबर
SHARE

सेंट्रल डेस्क। देश में बेरोजगारी (Unemployment in India) एक बड़ी समस्या है। यहां बेरोजगारों की एक बड़ी फौज खड़ी है। हर साल डिग्री लेकर निकले लाखों छात्रों में से कुछ ही ऐसे खुशनसीब होते हैं, जिन्हें तुरंत नौकरी (Job) या रोजगार (Employment) मिल पाता है। ऐसी स्थितियों के बीच साल की शुरुआत में देश में बेरोजगारी के मोर्चे पर एक राहत भरी खबर आई है।

इस साल जनवरी में बेरोजगारी दर (Unemployment rate in India) तेजी से गिरकर 6.57 फीसदी रह गई, जो मार्च 2021 के बाद यानी पिछले 11 माह में सबसे कम है। सीएमआई द्वारा इस संबन्ध में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बेरोजगारी दर हरियाणा (Unemployment in Haryana) में सर्वाधिक तो तेलंगाना में सबसे कम है।

देश में ग्रामीण और शहरी बेरोजगारी दर को लेकर सीएमआई ने राज्यवार एक रिपोर्ट जारी की है। सीएमआई द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल बेरोजगारी दर में यह गिरावट ग्रामीण बेरोजगारी में तेज गिरावट की वजह से आई है। यही नहीं बल्कि, सीएमआई के मुताबिक शहरी बेरोजगारी दर में भी कमी आई है।

जनवरी में बेरोजगारी दर में बड़ी गिरावट

सीएएमआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में बेरोजगारी दर तेजी से बढ़कर 7.91 फीसदी हो गई थी, जबकि नवंबर में यह 6.97 फीसदी रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी में बेरोजगारी दर में गिरावट की एक प्रमुख वजह प्रमुख राज्यों में कोविड के मामलों की संख्या में गिरावट शुरू होने के बाद 15 जनवरी से कोविड प्रतिबंधों में ढील है, जिससे कारोबारी गतिविधियों को बल मिला है। 

ग्रामीण बेरोजगारी दर तेजी से घटी

सीएमआईई के मुताबिक जनवरी में ग्रामीण बेरोजगारी तेजी से घटकर 5.84 फीसदी रह गई जो दिसंबर 2021 में 7.28 फीसदी के ऊंचे स्तर पर थी। वहीं जनवरी में शहरी बेरोजगारी दर घटकर घटकर 8.16 फीसदी पर पहुंच गई जो पिछले साल दिसंबर में 9.30 फीसदी थी।

बेरोजगारी दर में और कमी आने की उम्मीद

रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में तेलंगाना में सबसे कम बेरोजगारी दर 0.7 फीसदी थी, उसके बाद गुजरात में 1.2 फीसदी, मेघालय में 1.5फीसदी, ओडिशा में 1.8 फीसदी और कर्नाटक में 2.9 फीसदी थी।

हालांकि, हरियाणा में सबसे अधिक बेरोजगारी दर 23.4 फीसदी रही, जिसके बाद राजस्थान में 18.9 फीसदी, त्रिपुरा में 17.1 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 15 फीसदी और दिल्ली में 14.1 फीसदी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले महीनो में भारत में बेरोजगारों की संख्या में काफी कमी आने की उम्मीद है।

देश, राज्यों और क्षेत्रीय ताजा और विश्वसनीय खबरों, खेल, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, राजनीति, समाज से जुड़े समाचार, सटीक समाचार विश्लेषण आदि अब सीधे और तुरंत अपने मोबाइल पर देखें।
नीचे के लिंक को क्लिक कर गूगल प्ले स्टोर से ‘बिहारी खबर लाइव’ न्यूज़ ऐप को डाउनलोड करें।https://play.google.com/store/apps/details?id=com.traffictail.biharikhabarlive