Corona Update: रहें सतर्क, बिहार में दोगुनी रफ्तार से बढ़ने लगा कोरोना

कोविड-19 ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Corona Update : (पटना)। बिहार में कोरोना की रफ्तार अब बेकाबू होने लगी है। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा हर दिन दोगुनी रफ्तार से बढ़ रही है। खासकर राजधानी पटना में यह डराने लगा है। गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 को 24 घंटे में कोरोना के 132 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 333 हो गई है।

वहीं, राजधानी पटना में 60 नए मामले आए हैं, जिसमें 6 केस ऐसे हैं जो 18 वर्ष से कम उम्र के हैं। सूत्रों की माने तो संक्रमितों में अधिकतर ऐसे हैं जो कोरोना वैक्सीनेटेड हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की रफ्तार को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। टेस्टिंग के साथ ट्रैकिंग बढ़ा दी गई है।

कोरोना के बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ गई है। संक्रमण को लेकर पूरी तरह से अलर्ट किया गया है। सुरक्षा को लेकर मास्क और सोशल डिस्टेंस पर तेजी लाने को कहा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत का कहना है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर 3 हथियार है। इसमें वैक्सीनेशन और मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस शामिल है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह कोविड के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाए।

बता दें कि बिहार में कुल 333 नए मामले एक्टिव हैं। इसमें पटना में 158, गया में 92, मुंगेर में 21, रोहतास में 5, किशनगंज में 3, जहानाबाद में 4, कटिहार में 4, जमुई में 3, बक्सर में 3 और औरंगाबाद में 5 संक्रमित एक्टिव हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमण से बचाव को लेकर बिहार में अलर्ट रहने की जरूरत है। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, इससे खतरा बढ़ता ही जा रहा है।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक बिहार में अब तक 726733 लोगों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसमें 714308 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि अबतक 12096 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। 24 घंटे में 14 की कोरोना से रिकवरी के बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या 333 है।