गाय पर बयान को लेकर राजद नेता शिवानन्द तिवारी को फोन पर मिली धमकी

ताज़ा खबर धर्म बिहार
SHARE

Shivanand Tiwari: (पटना)। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव (LaluPrasad Yadav) के करीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) को कथित तौर पर फोन पर गाली और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि धमकी देने वाला अज्ञात शख्स गाय के संबंध में वीर सावरकर के विचारों को लेकर शिवानंद तिवारी की टिप्पणी से नाराज था।

शिवानंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर भी इस घटना और धमकी वाले व्हाट्सएप के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि सावरकर के प्रति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) परिवार की श्रद्धा में निहित अंतर्विरोध को रेखांकित किया था, जिनके बारे में कहा गया कि उनके विचार गाय के बारे में हिंदुओं की भावनाओं के खिलाफ थे। एक वीडियो फुटेज में शिवानंद तिवारी ने गाय को लेकर सावरकर के अलग विचार पर टिप्पणी की थी।

धमकी भरे इस फोन कॉल के बाद आरजेडी नेता ने मीडिया के साथ उस प्रतिक्रिया को साझा किया, जो उन्होंने वॉट्सएप पर व्यक्ति को एक संदेश के माध्यम से भेजी थी।

तिवारी ने कहा कि व्यक्ति के बातचीत के लहजे से ऐसा लग रहा था कि वो दिल्ली, हरियाणा या पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखता है। उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यह अलग बात है। लेकिन मेरा अनुभव समाज को सांप्रदायिक रंग देने के खतरों की याद दिलाता है।

पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कहा कि मैंने फोन करने वाले को अपने संदेश में कहा कि मेरी उम्र 78 साल है, और उनके अपशब्दों का उद्देश्य मेरी मां (गाली) पर था, जिनका वर्षों पहले निधन हो गया था। मैंने फोन करने वाले को उसकी हरकत पर विचार करने और कुछ ‘प्रायश्चित’ करने की सलाह दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा वीर सावरकर के बारे में व्यक्त किए गए कुछ विचारों को लेकर मीडिया द्वारा प्रतिक्रिया मांगने के बाद उन्होंने यह बात कही थी।