Patna News: राजधानी पटना (Patna) स्थित बीजेपी कार्यालय (BJP office) वाला इलाका सोमवार, 27 दिसंबर 2021 को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। अपनी मांगों को लेकर यहां प्रदर्शन करने पहुंचे वार्ड सचिवों (Panchayat Ward Sachiv demonstrate) ने पथराव शुरू कर दिया। जबाबी कार्रवाई में प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों पर पुलिस ने लाठीचार्ज (Lathicharge) कर दिया। प्रदर्शनकारी वार्ड सचिव बीजेपी कार्यालय के पास प्रदर्शन करने पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में वार्ड सचिव कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग (Gardanibag) में आंदोलन कर रहे हैं। सोमवार को वे भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंच गए थे। भाजपा कार्यालय के बाहर वार्ड सचिवों ने जमकर हंगामा मचाया और पथराव शुरू कर दिया।
वार्ड सचिवों द्वारा किए जा रहे उपद्रव व पथराव से सड़क पर लगी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। उसके बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर प्रदर्शनकारी वार्ड सचिवों को खदेड़ दिया। घटना में कई वार्ड सचिव घायल बताए जा रहे हैं वहीं, दस से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंच गयी। पुलिस की टीम वार्ड सचिवों को हटाने की कोशिश करने लगे तो वे उग्र हो गये और पथराव करने लगे। इनके उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वाटर कैनन टुकड़ी को भी मौके पर बुलाया गया। इसके बाद वार्ड सचिवों को खदेड़ कर वहां से भगाया गया।
इससे पहले पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में वार्ड सचिव बैठ गये और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बिहार के कई जिलों से आए वार्ड सचिव अपनी मांगों को लेकर हंगामा करने लगे।
बता दें कि राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बीते 13 दिन से पंचायत वार्ड सचिव धरना पर बैठे थे। उनका कहना है कि जब उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया तो वे अपनी मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय के पास पहुंच गये और बीजेपी कार्यालय के बाहर हंगामा करने लगे।