Tejasvi Yadav Marriage: सगाई नहीं आज हो रही तेजस्वी की शादी, लालू यादव ने छोटे भाई को भेजा है न्यौता

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Tejashwi Yadav Marriage : पहले बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सगाई की खबर सामने आई और अब खबर है कि तेजस्वी यादव की सगाई नहीं बल्कि शादी भी आज ही हो रही है। यानि चट मंगनी पट ब्याह वाला मामला हो गया है।

शादी समारोह भले ही गुपचुप तरीके से किया जा रहा हो, लेकिन अब उनके समारोह की जानकारियां भी सामने आने लगी हैं। लालू प्रसाद यादव के छोटे भाई सुखदेव राय ने बताया है कि रात के 12 बजे उनके पास लालू यादव ने फोन कर शादी का न्योता दिया है।

यह भी पढ़ें – Tejasvi Yadav Marriage: तेजस्वी की सगाई को लेकर दिल्ली में मीसा के घर खास रिश्तेदारों का जुटान

न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि लालू यादव ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता दिया है।

बता दें कि बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की चट मंगनी पट ब्याह पर धीरे-धीरे पर्दा उठता जा रहा है। पहले इस बात की चर्चा थी कि तेजस्वी यादव कि आज सगाई होने वाली है, लेकिन अब यह भी साफ हो गया आज ही उनकी शादी भी होगी।

यह भी पढ़ें – Tejasvi Yadav Marriage: कौन हैं तेजस्वी यादव की होनेवाली दुल्हन, कल हो रही सगाई

इसका खुलासा लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे भाई सुखदेव राय ने कर दिया है। दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस स्थित मीसा भारती के आवास पर आज तेजस्वी यादव की शादी होनी है।

सुखदेव राय ने कहा कि उनके लिए खुशी की बात है कि उनके बेटे की आज शादी है। तबीयत खराब होने की वजह से वे खुद और उनकी पत्नी शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे, लेकिन उनके बेटे-बेटी और बहू इस शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हैं।