Ind Vs Nzl T20 : टीम इंडिया के लिए अहम है सीरीज, पहले मैच में वेंकटेश अय्यर को मिल सकता है मौका

खेल ताज़ा खबर
SHARE



Ind-Nzl T20: आज बुधवार, 17 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की कड़वी यादों को भुलाना चाहेगी।

तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में एक नए युग की शुरुआत करने उतरेगी। फुल टाइम टी20 इंटरनैशनल कप्तान के तौर पर यह रोहित शर्मा की पहली सीरीज है, वहीं हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी यह पहला असाइनमेंट है।

खबरों के मुताबिक, राहुल पंड्या के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे वेंकटेश अय्यर पहले मैच की प्लेयिंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। टीम इंडिया की ओर से इस मैच में वेंकटेश अय्यर टी20 इंटरनैशनल में डेब्यू कर सकते हैं, जबकि युजवेंद्र चहल को भी टीम में वापसी का मौका मिल सकता है। चहल और अय्यर दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे।

वहीं न्यूजीलैंड के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन इस सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं। उनकी जगह टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे। यह देखने वाली बात होगी कि विलियमसन की गैर मौजूदगी में टीम की बैटिंग लाइनअप कैसा रिस्पांस करती है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार काफी भारी पड़ी थी और इस हार के बाद ही टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता कांटों भरा हो गया था। टीम इंडिया को सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। विलियमसन टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी20 इंटरनैशनल सीरीज में नहीं खेलेंगे।