Railway News:आजमगढ़ स्टेशन का एप्रोच रोड होगा विकसित, रेल GM ने मऊ जंक्शन सहित रेलखंड का किया निरीक्षण

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

Railway News:पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने रविवार, 14 नवम्बर 2021 को अपने दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम में वाराणसी मण्डल अन्तर्गत मऊ जंक्शन सहित रेलखंड का निरीक्षण किया।इस दौरान रेल जीएम ने शाहगंज-जौनपुर रेल खण्ड एवं इस खण्ड पर स्थित औड़िहार, मऊ, शाहगंज तथा आजमगढ़ स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, गैर पारम्परिक माल लदान, रेल राजस्व में वृद्धि एवं संरक्षा सहित परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक,वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-तृतीय अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक नरेन्द्र जोशी, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा.अभिषेक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) ए.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी,मंडल इंजीनियर (सामान्य) अरुण कुमार सिंह सहित अन्य रेल अधिकारी,पर्यवेक्षक एवं रेलकर्मी मौजूद थे।

निरीक्षण के क्रम में महाप्रबन्धक विनय कुमार त्रिपाठी ने आजमगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर स्थित सामान्य यात्री हाल, स्टेशन परिसर, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण, सार्वजनिक शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता तथा साफ-सफाई एवं रख-रखाव के सम्बन्ध में कई निर्देश दिये। उन्होंने आजमगढ़ स्टेशन की लिंक एप्रोच रोड को दुरूस्त करने का निर्देश दिया।

महाप्रबन्धक ने आजमगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विकास के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्ययोजना की समीक्षा की और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *