Chhath Puja : माना जाता है कि छठ पूजा (Chhath Puja) मुख्यतः बिहार (Bihar news) और पूर्वी उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh news) में मनाया जाता है लेकिन अब यह ग्लोबल हो चुका है। देश के प्रमुख शहरों सहित विदेशों में भी छठ पूजा की धूम है। खासकर जहां-जहां बिहार के लोग गए हैं, वहां छठ भव्य रूप में मनाया जाने लगा है।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक की राजधानी बंगलोर (Chhath puja in Banglore) में भोजपुरी समाज सेवा समिति के द्वारा छठ पूजा महोत्सव आयोजित की जा रही है। इसे लेकर विशेष बैठक समिति के प्रधान कार्यालय सैनिक निवास, गंगा हाऊस, कदरियानापाल्या, इंदिरा नगर, बंगलोर के प्रांगण में हुआ।
यह भी पढ़ें – Chhath Puja : छठव्रती आज कर रहे खरना,नदियों में स्नानार्थियों की भीड़ तो खीर का बन रहा प्रसाद
बैठक का शुभारंभ करते हुए समिति (Bhojpuri Samaj seva Samiti) के संस्थापक अध्यक्ष संजय सिंह उज्जैन ने छठ पूजा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि छठ महापर्व ही दुनिया का वह महान पूजा है जिसमें पहले स्थलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हैं फिर दूसरे दिन सुबह उदयमान सूर्य को अर्घ्य देते हैं।
उन्होंने बताया कि भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजिस्टर्ड) बंगलोर इस वर्ष दसवां छठ पूजा समारोह का भव्य आयोजन आस्टीन टाउन, निलसंदरा स्थित बीबीएमपी ग्राउंड में करने जा रही है।
इस बैठक में राकेश पटेल, जीतेन्द्र सिंह, प्रवीन पांडेय, कृष्णा कुमार शर्मा, शिवशंकर शर्मा, विमल पांडेय, गिरीश पांडेय, चेतन केजरीवाल, डी के साव, सुनील कुमार, राजेश सिंह सिकरवार, निखिल श्रीवास्तव, मनी कुमार महतो, राजेश कुमार सिंह, एस एस राठौड़, श्रीमती चंदा सिंह, सुनीता पांडेय, अनीता गुप्ता मौजूद थे। सभी ने छठ पूजा महोत्सव को सफल बनाने हेतु अपने अपने विचार प्रकट किए।
यह भी पढ़ें – Raymond Group के पूर्व चेयरमैन ने ऐसा क्या लिख दिया कि उनकी जीवनी पर लग गया प्रतिबंध
भोजपुरी गायक सवारियां बहाएंगे भक्ति रस की धारा
शिवशंकर शर्मा एवं राकेश पटेल ने छठ व्रतियों को मुहैया कराए जाने वाले सुविधा से लोगों को अवगत कराया। प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि 10 नवंबर को सायंकाल 3 बजे से सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक सचिन सवारियां (Sachin Sawariya) एवं साथी कलाकार छठ गीत प्रस्तुत करेंगे । रात्रि में श्रद्धालुओं के लिए भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने बताया कि छठ व्रतियों के सुविधा का ध्यान रखते हुए छठ घाट को पहले से दुगना बनाया जा रहा है तथा सजावट एवं प्रकाश का समुचित बंदोबस्त किया जा रहा है।
छठ पूजा का होगा लाइव प्रसारण
वहीं, संजय सिंह उज्जैन ने बताया कि छठ पूजा के उपरांत छठ घाट पर समुचित प्रसाद वितरण का व्यवस्था किया गया है । 11 नवंबर को प्रातःकाल 630 बजे से 8 बजे तक प्रसाद वितरण किया जाएगा। आर के सिंह सिकरवार को पूजा महोत्सव के प्रबंधन का कार्य सौपा गया है । सिकरवार ने बताया कि इस बार छठ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा ।