Railway News: होगी सुविधा- 14 ट्रेनों में बढ़ेंगे डब्बे, यहां देखें ट्रेनों की सूची

ताज़ा खबर राज्य
SHARE

Railway News: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 14 जोड़ी गाड़ियों के रेक संरचना में स्थायी रूप से कोच बढ़ाये जायेंगे। कोच वृद्वि होने से अधिक यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी।

इन गाड़ियों में बढ़ेंगे डब्बे-

ट्रेन संख्या– 05022/05021 गोरखपुर-शालीमार-गोरखपुर विशेष गाड़ी में गोरखपुर से 06 एवं शालीमार से 07 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संषोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
ट्रेन संख्या– 05029/05030 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी में गोरखपुर से 02 एवं पुणे से 04 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

ट्रेन संख्या– 05015/05016 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी में गोरखपुर से 06 एवं यषवन्तपुर से 08 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संषोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
ट्रेन संख्या– 05023/05024 गोरखपुर-यशवन्तपुर-गोरखपुर विशेष गाड़ी में गोरखपुर से 07 एवं यषवन्तपुर से 09 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

ट्रेन संख्या— 02529/02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी में लखनऊ जं. एवं पाटलीपुत्र से 29 अक्टूबर, 2021 से साधारण द्वितीय श्रेणी का 01, द्वितीय श्रेणी चेयरकार तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाये जायेंगे। फलस्वरूप संषोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 09, वातानुकूलित चेयरकार के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

ट्रेन संख्या— 05139/05140 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी में मऊ से 03 एवं आनन्द विहार टर्मिनस से 04 दिसम्बर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।
ट्रेन संख्या— 05159/05160 छपरा-दुर्ग-छपरा विशेष गाड़ी में छपरा से 27 एवं दुर्ग से 28 नवम्बर, 2021 से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेगे।
ट्रेन संख्या— 05117/05118 छपरा-मथुरा जं.-छपरा विशेष गाड़ी में छपरा एवं मथुरा जं. से 01 दिसम्बर, 2021 से साधारण द्वितीय श्रेणी का एक एवं शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
ट्रेन संख्या— 05115/05116 छपरा-दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी में छपरा से 04 दिसम्बर एवं दिल्ली से 05 दिसम्बर, 2021 से साधारण द्वितीय श्रेणी का एक एवं शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।

ट्रेन संख्या— 05113/05114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी में छपरा कचहरी से 27 एवं गोमतीनगर से 28 अक्टूबर, 2021 से साधारण द्वितीय श्रेणी का एक एवं शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 09, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।
ट्रेन संख्या— 05053/05054 लखनऊ जं.-छपरा-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी में लखनऊ जं से 27 एवं छपरा से 30 अक्टूबर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेगे।

ट्रेन संख्या— 05083/05084 छपरा-फर्रूखाबाद-छपरा विशेष गाड़ी में छपरा से 28 एवं फर्रूखाबाद से 29 अक्टूबर, 2021 से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से लगाया जायेगा। फलस्वरूप संशोधित संरचना के अनुसार इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *