NCB in Shahrukh Khan Residence: शाहरुख के घर ‘मन्नत’ पहुंची NCB की टीम, अनन्या पांडे के घर भी पूछताछ

ताज़ा खबर बॉलीवुड
SHARE

NCB in Shahrukh Khan Residence: फिल्म अभिनेता शाहरुख (Shahrukh Khan) के घर ‘मन्नत’ पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पहुंची है। बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस (Cruises Drug Case) में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आर्थर रोड जेल में बंद हैं। इससे पहले सुबह शाहरूख खान आर्थर रोड में आर्यन खान (Aryan Khan) से मिलने के लिए पहुंचे थे। वह वहां पर करीब 15 मिनट रूके और उसके बाद बिना मीडिया से बात किए हुए वापस लौट गए थे।

इससे पहले, केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई के बांद्रा स्थित बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची थी। खबर है कि एनसीबी की टीम अनन्या के घर से कुछ सामान भी अपने साथ लेकर गई है। बता दें कि अनन्या पांडेय मशहूर फिल्म एक्टर चंकी पांडेय की बेटी हैं।

वहीं उनको पूछताछ के लिए आज दोपहर 2 बजे बुलाया गया है। आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन की जमानत के लिए आज 26 अक्टूबर की डेट दी है। इसके बाद एनसीबी की टीम ऐक्शन में आ गई। रिपोर्ट्स थीं कि एनसीबी को आर्यन खान के साथ किसी नई ऐक्ट्रेस के साथ चैट मिली थी।

एनसीबी को आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनके वॉट्सऐप चैट से एक एक्ट्रेस के साथ ड्रग्स को लेकर चैट मिलने का दावा किया था। एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी वीवी सिंह के नेतृत्व में छह सदस्यों की टीम सुबह-सुबह अनन्या पांडे के घर जांचे के लिए पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *