Barabanki Accident : भयानक हादसा- टूरिस्ट बस एवं ट्रक की सीधी टक्कर में 9 की मौत, देखें मृतकों और घायलों की सूची

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

Barabanki Accident : (लखनऊ)।उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021 को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां दिल्ली से बहराइच जा रही एक बस में तेजरफ्तार बालू लदे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में अबतक 9 लोगों की मौत की खबर है।

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि बस एवं ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए वहीं, दुर्घटनास्थल पर लोगों को बचाने के लिए जेसीबी मशीन मंगानी पड़ी। अबतक की जानकारी के अनुसार हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 4 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि बस में 70 लोग सवार थे।

(दुर्घटना के बाद जेसीबी मशीन मंगाकर दोनों वाहनों को अलग किया गया)

Also Read – Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से दहला पाकिस्तान, बड़ी तबाही, अबतक 20 से ज्यादा की मौत

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को अहले सुबह लगभग 5:30 बजे दिल्ली से बहराइच जाने के क्रम में यह टूरिस्ट बस देवा कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ पर बबुरी गांव के पास पहुंची थी। तभी सामने से आ रहा बालू लदा एक ट्रक अचानक बेकाबू होकर उससे टकरा गया। टक्‍कर के दौरान रफ्तार इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

दुर्घटना की सूचना पाते ही भारी संख्या में पुलिस बल और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा। बस और ट्रक को काटकर घायलों को निकाला गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्‍टरों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में रहमान (42) पुत्र निजामुद्दीन निवासी आलापुर बाराबंकी के अलावा किसी अन्‍य यात्री की अभी तक शिनाख्‍त नहीं हो सकी है।

मौके पर पहुंचे डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों को दो दो लाख और घायलों को 50 हजार सहायता की घोषणा की है।

Also Read – Navratri 2021: नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा, जानें पूजन विधि, कथा, मंत्र, आरती व महात्म्य

घायल यात्रियों की सूची-

1- यासमीन (28) पुत्री इब्बन निवासी नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच
2- शादाब 5 वर्ष पुत्र मेराज नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच
3- सिराज अहमद 45 पुत्र मोहम्मद मोहसिन ग्राम पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच
4- सदील (28) पुत्र रफी अहमद निवासी एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच
5- रहमत पुत्र अली उद्दीन निवासी कंडेला थाना कैसरगंज बहराइच
6- चंदू (55) पुत्र रमजान हजूर पुर बहराइच
7- लक्ष्मण चौहान 24 पुत्र राधेश्याम निवासी लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा
8- इतर (35) पत्नी अनिसुर रहमान निवासी पट्टी कैसरगंज बहराइच
9- प्रवेश (18) पुत्र समयदीन निवासी लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच
10- अदनान (20) पुत्र रईस अहमद निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच
11- जगत राम (21) पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी
12- हामिद (21) पुत्र शहीदुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
13 -जरीन (5) पुत्री अनिसुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
14 – शाहिदा (5) पुत्री जावेद निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच
15- आसिम पुत्र मोहम्मद सलीम नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी
16- विशाल पांडे (21) पुत्र बुधराम निवासी कटका थाना हुजूरपुर बहराइच
17- अब्दुल हसन (35) पुत्र निजामुद्दीन पुरैनी कैसरगंज बहराइच
18- तालुकदार (32) पुत्र रामफल निवासी हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच
19- अलख राम 28 पुत्र गंगाराम निवासी बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा
20- अनंतराम (58) पुत्र भैरव दिन निवासी निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा
21- पवन कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय नन्हे निवासी कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा
22- शारदा (33) पत्नी राजेश खरगूपुर गोंडा
23- तरुण कनौजिया पुत्र राजेश खरगूपुर गोंडा
24- मनीष कुमार (20) पुत्र अरुण निवासी जगतपुर कटरा बाजार गोंडा
25- राजेश कुमार कनौजिया (35) पुत्र शाहिद राम निवासी खरगूपुर गोंडा
26- राहुल (19) पुत्र पट्टे लाल निवासी धनराजपुर जरवल रोड बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *