Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से दहला पाकिस्तान, बड़ी तबाही, अबतक 20 से ज्यादा की मौत

ताज़ा खबर
SHARE

Earthquake : (सेंट्रल डेस्क)। तीव्र भूकंप के झटके से पाकिस्तान (Pakistan) आज, 7 अक्टूबर 2021 के तड़के दहल उठा। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनई (Harnai in Baluchistan) में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की खबर है और 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान के हरनाई में आज सुबह लगभग 3:30 बजे लगभग 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों से बाहर सहमे नजर आए।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पाकिस्तान के आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि दक्षिणी पाकिस्तान में गुरुवार तड़के आए भूकंप में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। बलूचिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख ने एएफपी को बताया कि अब तक 15 से 20 लोग मारे गए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल, 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग सहमे हुए घरों से बाहर निकले हुए हैं।

Also Read – Navratri 2021: नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा, जानें पूजन विधि, कथा, मंत्र, आरती व महात्म्य
बताया जा रहा है कि हरनई इलाके में गुरुवार तड]के भूकंप के भीषण झटके महसूस किए गए। जब लोग गहरी नींद में सोए हुए थे, तभी लोगों ने धरती का कंपन महसूस किया और घरों से निकलकर भागे। अब तक की जानकारी के अनुसार, मरने वालों की संख्या कम से कम 15 से 20 हो सकती है। इसके अलावा कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी और आसपास के कई जिलों में नुकसान हुआ है।

भूकंप के दौरान कैसे रखें खुद को सुरक्षित
अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं और यदि कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में ही दुबककर बैठ जाएं। अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से अवश्य दूर हट जाएं।

अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें और भूकम्प खत्म होने का इन्तजार करे।

अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और ना ही किसी चीज को धक्का दें।

मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें और अगर -आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं।

कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं क्योंकि शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है।

अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट को तैयार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *