Viral Fever : फिर बढने लगा वायरल संक्रमण का ग्राफ, अस्पतालों में 40 फीसदी मरीज बुखार से पीड़ित !

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Viral Fever : (पटना) । मौसम में उतार-चढ़ाव के साथ ही वायरल संक्रमितों की संख्या दोबारा बढ़ने लगी है। पीएमसीएच(pmch) ओपीडी के मेडिसिन विभाग में हर दिन औसतन लगभग ढाई सौ से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से 40 फीसदी बुखार से पीड़ित होते हैं। बुखार पीड़ितों में से करीब 15 फीसदी में डेंगू-चिकनगुनिया की पुष्टि हो रही है। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों से पीएमसीएच की मेडिसिन इमरजेंसी में हर दिन औसतन 275 से अधिक रोगी भर्ती हो रहे हैं।
पीएमसीएच में मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. बीके चौधरी के अनुसार हर वर्ष मौसम में बदलाव के कारण बड़ी संख्या में लोग बुखार व पेट संबंधी समस्याएं को लेकर उपचार कराने आते हैं। इस समय ओपीडी व इनडोर में जितने रोगी आ रहे हैं उनमें से करीब 40 फीसदी तेज बुखार से पीड़ित हैं। इनमें डेंगू(dengue), चिकनगुनियाटायफाइड(typhoid) के रोगी भी होते हैं। कुछ लोग सामान्य मौसमी सर्दी-खांसी व बुखार से पीड़ित होते हैं,इसके अलावा डायरिया पीड़ित भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं।

बुधवार को ही 10 बच्चों में वायरल बुखार की पुष्टि:

बुधवार को पीएमसीच की शिशु रोग विभाग की ओपीडी में कुल 118 बच्चे पहुंचे थें इनमें से दस(ten) में वायरल बुखार (viral fever) की पुष्टि हुई है। इनमें से एक गंभीर बच्चे को Nicu और दो को इमरजेंसी में भर्ती किया गया। वहीं Nicu से दो समेत कुल पांच बच्चों को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया।
पीएमसीएच में बुधवार को सात बुखार पीड़ितों की जांच में से एक में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में डेंगू रोगियों की संख्या अब बढ गई है। वहीं जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. विनोद कुमार चौधरी के अनुसार चिकनगुनिया का एक नया रोगी मिला है, अबतक पांच लोगों में चिकनगुनिया की पुष्टि हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *