Bihar Crime : सारण पुलिस ने 40 लाख लूट मामले का 24 घंटे में किया उद्भेदन, 18 लाख रुपयों के साथ दो अरेस्ट

जुर्म ताज़ा खबर बिहार
SHARE

Bihar Crime : (बिहारी खबर)। सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर गठित एसआईटी (SIT) के द्वारा जिले के मढ़ौरा (Madhaura) थाना क्षेत्र से 40 लाख लूट मामले का 24 घंटे में उद्भेदन कर दिया गया है. पुलिस के द्वारा भेल्दी (Bheldi) थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. वहीं छापेमारी के दौरान एक अपराधी भाग निकलने में सफल रहा. इस प्रकार तीन अपराधियों की गिरफ्तारी शेष है. इस दौरान पुलिस ने अपराधियों द्वारा लूटे गए रुपए में से 18 लाख 28 हजार 500 रुपये बरामद कर लिए गए हैं.

इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी के घर से एक देसी पिस्टल (Countrmade Pistol) एवं पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. उक्त मामले में उस अपराधी के पिता को भी गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा जेल भेजा गया है .एसपी श्री कुमार ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 4 अक्टूबर को मढौरा थाना क्षेत्र से एटीएम में कैश लोड करने वाले स्थानीय निवासी मुकुंद पाठक से अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर 40 लाख ₹2500 की लूट की गई थी.

Also Read – Bihar Crime : लूटकांड में आरोपी के घर छापेमारी के बाद दो महिला परिजनों ने की आत्महत्या

उक्त घटना को लेकर उनके द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस लूट कांड में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई. जिसके बाद पुलिस ने बीती रात्रि भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी आशु राय को उसके घर से लूट के 600000 रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसी क्रम में दिल्ली थाना क्षेत्र निवासी शैलेश पाठक को भी लूट के 600000 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

इस दौरान छापेमारी के क्रम में भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी सोनू पांडे भाग निकलने में सफल रहा. जबकि उसके घर से भी उसके हिस्से के 600000 रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं उसके घर से पुलिस ने एक देसी पिस्टल के साथ पांच जिंदा कारतूस बरामद कर उसके पिता चंदेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि इस प्रकार लूट कांड का 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए 18 लाख 28 हजार 500 रुपये की बरामदगी की गई है.

Also Read – Bihar Crime : सारण में कैश वैन से 40 लाख की लूट

उन्होंने बताया कि उस लूट कांड में फरार तीनों अभियुक्तों को शीध्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसके बाद शेष राशि की बरामदगी कर ली जाएगी. बताते चलें कि मढौरा थाना क्षेत्र निवासी मुकुन्द पाठक प्राइवेट बैंक के एटीएम में कैश लोडिंग का काम करते हैं. 4 अक्टूबर को वह मढ़ौरा एक्सिस बैंक से 40 लाख पच्चीस सौ रूपया निकाल कर बैग में अकेले बाइक से अपने घर पटेढ़ी बैज लौट रहा था.

तीन बजे के करीब इसरौली पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा तभी अचानक दो मोटरसाइकिल से घेर कर उसके बाइक का चाबी निकाल लिए. खतरा भापकर वह अपनी बाइक गिराकर पेट्रोल पम्प की तरफ भागने लगा. बाइक पर सवार एक अपराधी ने उसे घेर कर उसके कमर में हथियार सटा दिया और वह डर कर रुपये वाला बैग अपराधी को दे दिया.

बैग लेकर पांचों अपराधी मढ़ौरा की तरफ भाग निकले. मुकुन्द से पांचों अज्ञात अपराधी को आरोपित किया है । सभी का उम्र 25-30 के बीच बताया है. इस घटना के बाद लूटकांड में शामिल अपराधियों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *