Bihar Bypolls: विधानसभा उपचुनाव में बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट की मिलेगी सुविधा

ताज़ा खबर बिहार राजनीति
SHARE

Bihar Bypolls :पटना। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा उपचुनाव (By-Election Kusheshwar sthan and Tarapur) में प्रत्याशियों के रोड-शो करने और जुलूस निकालने पर रोक लगा दी है। कोई प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि नामांकन करने के लिए जाएं या चुनाव प्रचार के लिए, तो रोड-शो नहीं कर सकेंगे। इसी तरह दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचित होने वाले प्रतिनिधियों को विजय जुलूस निकालने की भी अनुमति नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास (CEO HR Srinivas) ने बुधवार को पत्रकारों को इस विषय में जानकारी दी

बैठक में राजनीतिक दलो को दी गयी जानकारी:
एच.आर.श्रीनिवास(H.R.Srinivas) ने बताया कि राजनीतिक दलों के साथ बैठक में इसकी जानकारी दे दी गई है। राजनीतिक दलों को मतदान के दौरान और मतगणना के दौरान तय समय पर मतदान और मतगणना एजेंट की तैनाती के संबंध मे भी निर्देश दिए हैं। श्रीनिवास ने दो टूक कहा कि अगर किसी पार्टी के एजेंट मतदान और मतगणना के समय मौजूद नहीं रहते हैं तो तय समय पर प्रक्रिया को पूरी करने के साथ ही मतदान और मतगणना शुरू हो जाएगी।

बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा:
उन्होंने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है। ऐसे में मतगणना के समय सबसे पहले बैलेट पेपर के मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतों की गिनती शुरू होगी। सभी प्रत्याशियों को ईवीएम के अलावा बैलेट पेपर के मतदान की गिनती के लिए अलग से मतगणना एजेंट बहाल करने की सूचना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *