SHARE
पटना। पटना के कौटिल्य नगर स्थित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झाँ के आवास पर चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। खबर कल देर रात की है जब चोरो ने राजधानी मे पुलिस को खुली चुनौती देते हुए इस हाई प्रोफाइल घटना को अंजाम दिया है। ग्राउंड फ्लोर के रुम में चोरो ने खिडक़ी से अंदर घुस कर कैश समेत कई सामान चुरा लीये और फरार हो गये।
हांलाकि अभी इस बात का आकलन नही हो पाया है कि कितने मूल्य की चोरी हुयी है। बताते चले कि चोरी के दौरान चोरो ने कुछ अत्यन्त महत्वपूर्ण दस्तावेज को कमरे से बाहर भी फेक दिया था।