दिल्ली में आंदोलन करने वाली पहलवानों में शामिल विनेश फोगाट को ट्रायल का चैलेंज देनेवाली पहलवान अंतिम पंघाल ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया. वे लगातार दो बार अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई हैं.
उन्होंने एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए विनेश फोगाट को चैलेंज किया था, लेकिन कुश्ती महासंघ ने बिना ट्रायल के विनेश का नाम फाइनल कर दिया था, जिस पर पंघाल ने वीडियो जारी कर आपत्ति दर्ज की थी.
बाद में खुद विनेश फोगाट ने अनफिट होने की बात कहकर खुद का नाम एशियन गेम्स से वापस ले लिया था
अंडर 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अंतिम पंघाल ने अपनी यूक्रेनी प्रतिद्वंदी मारिया येफ्रेमोवा पर 4-0 की आसान जीत दर्ज की. रिंग मे उनका दबदबा इतना था कि वे पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दो अंक ही गंवा पाईं.
हरियाणा के हिसार की रहने वाली पंघाल ने यूक्रेन की मारिया येफ्रेमोवा को 4 . 0 से हराकर खिताब जीता. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में इतना जबर्दस्त प्रदर्शन किया कि सिर्फ दो अंक गंवाए, उसने साबित कर दिया कि एशियाई खेलों के ट्रायल के लिये विनेश फोगाट को चुनौती देना अति आत्मविश्वास नहीं था.
पिछले साल वह जूनियर विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थी और अब सीनियर स्तर पर भी खेलती हैं. अपनी फुर्ती और दिमाग के जबरदस्त इस्तेमाल से उसने विरोधी के पैर पर लगातार हमले बोले. दाहिने पैर पर हमला बोलकर उसने विरोधी को चित कर दिया.