Bihar Crime: छपरा। शहर के हथुआ मार्केट (Hathuwa market) में सोमवार की देर शाम एक युवक को दुकान से खींचकर चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया गया. वहीं एक युवक हथुआ मार्केट पहले तल्ले पर स्थित दुकान से कूदकर भागने में सफल रहा, लेकिन वह मामूली रूप से घायल हुआ है.
इस घटना के बाद हथुआ मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लेकिन कोई पुलिसकर्मी इस घटना के समय वहां नहीं पहुंच सका. जबकि, हथुआ मार्केट से महज 10 से 15 गज की दूरी पर नगर थाना (Town Thana) है.
गंभीर रूप से जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग (Katahri Bagh) आर्य नगर मोहल्ला निवासी लालू प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार बताया गया है. वही भागने के क्रम में जख्मी युवक उसका दोस्त उदय प्रताप सिंह का 19 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार सिंह बताया गया है.
घटना के संबंध में जख्मी सुमित कुमार ने बताया कि वह हथुआ मार्केट स्थित श्याम होजरी दुकान पर काम कर अपने घर परिवार का खर्च उठाता है. आज संध्या में वह हथुआ मार्केट स्थित कुमार फैशन दुकान पर खैनी मांगने के लिए गया था. जहां उस दुकान पर मौजूद एक युवक की उससे बकझक हो गई.
जिसके बाद वह वापस ड्यूटी करने के लिए दुकान पर चला गया. इसी बीच वह युवक अपने भाई के साथ हथुआ मार्केट के पहले तल्ले पर पहुंचा और उसे दुकान से खींच कर चाकू से गोदने लगा. इस दौरान चीखने चिल्लाने के बाद भी किसी ने उसकी मदद नहीं की. जबकि उसके साथ मौजूद नितेश पर जब हमला किया गया तो वह बचने के लिए छत से कूदकर भाग निकला.
इस दौरान उसे हल्की-फुल्की छोटे ही आई थी. जिसके बाद दोनों युवक छपरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका उपचार किया जा रहा है. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ हर्षित कुमार ने बताया कि सुमित के शरीर पर चाकू के चार वार किए गए हैं. हालांकि स्थिति खतरे से बाहर है.
Bihar Crime: छपरा में गोली मारकर युवक की हत्या, शव के आसपास बरामद हुये बुलेट
फिलहाल जख्मी दोनों युवकों का छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) में उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में काफी संख्या में लोग पहुंच गए. हालांकि हथुआ मार्केट में यह भी चर्चा रही की आईपीएल मैच को लेकर यहां सट्टेबाजी होती है. उसी सट्टेबाजी के विवाद में चाकूबाजी की घटना हुई है. मामला जो भी हो यह जांच का विषय है. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी.