छपरा: साइकिल से बाजार जा रहे 45 वर्षीय शख्स की सड़क दुर्घटना में मौत

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE


छपरा। सारण जिले के अमनौर में सड़क दुर्घटना में घायल शख्स ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। गांव में शव आते ही परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के सलखुआ गांव के 52 वर्षीय मुंसी पाण्डेय के पुत्र मेघनाथ पाण्डेय बताया जाते हैं। घटना मंगलवार की है।

परिजनों ने बताया कि जलालपुर बाजार के पास उनकी साइबर कैफे की दुकान है। वे साइकिल से बाजार की तरफ जा रहे थे। सलखुआ बिद्यालय के निकट अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया। सड़क के पास घयाल अवस्था मे गिरे हुए थे।रास्ते से जा रहे लोगो ने गिरे देख हो हल्ला किया।परिजनों को सूचना मिली तो उन्होंने आनन फानन में उठाकर पीएमसीएच पटना ले गये। वहाँ इलाज के दौरान इन्होंने दम तोड़ दिया।

मृतक दुकान चलाकर परिजनों का लालन पालन करते थे। इनके दो पुत्री व एक पुत्र है। नवम्बर महीने में इनकी लड़की की शादी होने वाली थी।परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया।घटना को सुन राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दिया। इधर भाई मिथलेश पाण्डेय ने घटना को लेकर थाना में अज्ञात वाहन के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

(बिहारी खबर लाइव की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप  (यहां क्लिक कर सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *