Bihar news: (छपरा)। शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सियार मारवा टोला में दो पक्षों के बीच हुए तलवारबाजी में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में तीनों जख्मी युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
जख्मी युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सियार मारवा टोला निवासी सुदीना मांझी के 38 वर्षीय पुत्र अनिल मांझी, पाचू मांझी के 35 वर्षीय पुत्र बादल मांझी तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के बाजार समिति निवासी स्वर्गीय पशुराम साह का 40 वर्षीय पुत्र महेश साह शामिल हैं.
यह भी पढ़ें –Railway news: कोलकाता क्षेत्र में भारी वर्षा व जलजमाव के कारण कोलकाता-गोरखपुर सहित कई ट्रेन निरस्त
उधर, इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी तीनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छेड़खानी को लेकर यह विवाद उत्पन्न हुआ है. जिसके बाद देखते देखते तलवार और दाब चलने लगे. जिससे तीन युवक जख्मी हुए हैं.
वहीं, इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि सियार मारवा टोला में मारपीट के दौरान धारदार हथियार से मारकर तीन युवकों को जख्मी किया गया है. जख्मी तीनो युवकों को सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं घटनास्थल पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.