JDU ने नए जिला प्रभारियों की घोषणा की, देखें पूरी लिस्ट- किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना : जनता दल यूनाइटेड ने आज अपने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिलकर बैठक की और उसके बाद जेडीयू में सांगठनिक बदलाव करते हुए लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों की व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. जनता दल यूनाइटेड ने सभी जिलों में दो-दो प्रभारियों की नियुक्ति की है. नीचे पूरी सूची देखी जा सकती है.

पार्टी ने इस की लिस्ट भी जारी कर दी है.जिला प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह हर महीने तय समय पर अपने प्रभारी जिले का दौरा करेंगे और वहां संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे. जिलों में समीक्षा के बाद प्रभारी फीडबैक के प्रदेश अध्यक्ष को देंगे और फिर यह राष्ट्रीय नेतृत्व तक के जाएगा.