छपरा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 5 लोगों की मौत हो गई है. सड़क हादसे में जहां 3 मौतें हुई है. वहीं एक मौत ट्रेन से गिरकर तथा एक अन्य मौत सर्पदंश से महिला की हुई है. छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित अवतार नगर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर मुंबई निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई.
मृतक मुंबई के गणेश मूर्ति गंज निवासी रामजन्म सिंह का 56 वर्षीय पुत्र अवधेश सिंह बताया गया है. सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान उसके पॉकेट से मिले हैं आधार कार्ड से की गई है.
वहीं इसुआपुर थाना अंतर्गत भुईली गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला इसुआपुर थाना क्षेत्र के भुईली गांव निवासी भुखल महतो की 45 वर्षीय पत्नी रबिता देवी बताई गई है. वहीं अन्य तीन मौतें अलग-अलग सड़क हादसों में हुई है. जिसमें गौरा ओपी क्षेत्र में हुए हादसे में मढौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी मठिया गांव निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ गिरी के 42 वर्षीय पुत्र सुभाष गिरी की मौत हो गई. इस सूचना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं एक अन्य दुर्घटना में गड़खा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में भोजपुर जिला निवासी परदेसी सिंह के पुत्र राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही हो गई. वहीं एक अन्य सड़क हादसे में अवतार नगर थाना क्षेत्र के गोराई पुर गांव निवासी विंध्याचल सिंह के 32 वर्षीय पुत्र अखिलेश सिंह की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में से हो गई. वहीं इस घटना के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि संबंधित थाना पुलिस द्वारा सभी शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.