बीजेपी में आएंगे लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप? केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दिया जबाब

ताज़ा खबर राजनीति
SHARE

पटना। लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के इस्तीफे के एलान के बाद से ही सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। तेजप्रताप यादव द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने की घोषणा के बाद से ही कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। खासकर इस बात की चर्चा लगातार चल रही है कि तेजप्रताप राजद छोड़ कर आख़िरकार किस दल में जाएंगे। इन सबके बीच केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने तेजप्रताप यादव के बीजेपी में आने के मसले पर बात रखी है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद परिवार की पार्टी है। भाई-भाई में नफरत है। वहां कार्यकर्ताओं की नहीं परिवार के कुछ सदस्यों की चलती है। पूरी पार्टी परिवार बनकर रह गई है। तेज प्रताप को भाजपा में शामिल करने के सवाल पर कहा कि वे पहले राजद छोड़ेंगे, इसके बाद ही कुछ कहा जाएगा। 

बता दें कि सोमवार की शाम राजद नेता व पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने घोषणा किया कि वे पार्टी से इस्तीफा देंगे। उन्होंने ट्वीट कर पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपने पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप देंगे।