petrol ka bhav : आज पेट्रोल और डीजल का दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज नहीं की गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वहीं डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को डीजल के दाम 11 रुपये से 13 रुपये तो वहीं पेट्रोल के दाम 7 रुपये से 8 रुपये तक घटाए गए थे। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से भी उपभोक्ताओं को कोई खास रहत नहीं मिली है।
एक अक्टूबर को पेट्रोल का दाम 98.72 रुपये और डीजल का दाम 90.31 पैसे था। एक महीने में यह दाम इतनी तेजी से बढ़ा कि पेट्रोल के दाम बढ़कर 106.34 रुपये हो गए। जबकि डीजल के दाम 98.64 रुपये तक पहुंच गए। इसके बढ़ने का क्रम लगातार जारी था। ऐसे में लोग पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम कम करने की मांग कर रहे थे। दीपावली से पहले सरकार ने टैक्स कम कर दिया। जिससे दामों में गिरावट आई।
केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। एक्साइज में कटौती के बाद भी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 6 नवंबर को 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। अभी दिल्ली सरकार ने वैट में किसी तरह की कटौती का ऐलान नहीं किया है।
बाजार में बिकने वाले पेट्रोल व डीजल (Petrol-Diesel) का लोगों द्वारा जितना कुल पैसा दिया जाता है, उसका आधे से ज्यादा हिस्सा केन्द्र सरकार और राज्यों का टैक्स के रूप में होता है। बता दें कि 55.5 प्रतिशत टैक्स पेट्रोल पर और 47.3 प्रतिशत टैक्स डीजल पर लोगों से लिया जाता है।
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।
बता दें कि रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू की जाती हैं। इसके साथ ही पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
- दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है।
- कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर पर है।
- मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल का दाम 109.98 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर है।
- चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल का दाम 101.51 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 91.53 रुपये प्रति लीटर है।