बिहार: छपरा में अलग-अलग हादसों में 1 छात्र समेत चार लोगों की मौत

जिलानामा ताज़ा खबर
SHARE

छपरा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक छात्र समेत चार लोगों की मौत हो गई है. एक छात्र एवं एक वृद्ध की जहां सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. वहीं एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर तथा चौथे युवक की पानी भरे गड्ढे में डूबकर मौत हुई है.

पहली घटना जिले के तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क एसएच-73 पर स्कूल छुट्टी के बाद घर जा रहे एक छात्र को यात्री बस ने कुचल दिया और वाहन लेकर फरार हो गया. घायल छात्र की उपचार के दौरान सदर अस्पताल छपरा में मौत हो गयी है. मृतक डेवढ़ी निवासी मनोज महतो का 12 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार है।

अंशु मध्य विद्यालय डेवढ़ी में छठी वर्ग में पढ़ता था. विद्यालय की छुट्टी हुई उसी समय अपने साथियों के साथ पैदल घर जा रहा था. तभी तरैया की ओर से आती हुई एक यात्री बस ने छात्र को कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और छात्र को ग्रामीणों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल मढ़ौरा पहुंचाया. जहां चिकित्सको ने गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गयी है.
Also Read-बिहार: स्कूल में घुस चाकू की नोंक पर दबंग युवक ने नौंवी की छात्रा की मांग में भर दिया सिंदूर

वहीं दूसरी घटना में इसुआपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग sh-90 एक अनियंत्रित 10 चक्का ट्रक ने एक वृद्ध को रौंद दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के इसुआपुर निवासी रामदेव साह का 55 वर्षीय पुत्र अंबिका साह था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर से बाजार जा रहा था. इसी बीच ट्रक ने उसे टक्कर मारते हुए उसके शरीर पर वाहन चढ़ा दिया. जिससे कुचलकर युवक का शरीर दो भागों में बट गया.

उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी करना शुरू कर दिया. इसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया.

Also Read-तेजस्वी से मिले चिराग तो लगने लगे राजनीतिक कयास, गए थे पिता रामविलास पासवान की बरसी का निमंत्रण देने
वहीं तीसरी घटना में अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित बिनटोली गांव के पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर बिन टोली गांव निवासी निर्मल महतो के 36 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र महतो के रूप में की गई. सूचना के बाद घरवालों में रोना पीटना शुरु हो गया. जिसके बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
वहीं चौथी घटना में छपरा-सिवान रेल मार्ग स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि समाचार प्रेषण तक मृत युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. इस मामले में छपरा जंक्शन जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है.