बिहार: छपरा में पुलिस बल पर हमला मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार, 70 नामजद एवं 500 अज्ञात पर दर्ज की गई थी FIR

जिलानामा जुर्म ताज़ा खबर
SHARE

छपरा: सारण जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी कर पुलिस बल पर हमला मामले में 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विदित हो कि सोमवार को अवतार नगर थाना अंतर्गत बोधा छपरा टॉल टैक्स के समीप अवैध बालू भंडारण एवं ढुलाई के विरुद्ध परिवहन विभाग, खनन विभाग एवं कई थानों की पुलिस के साथ छापेमारी की गई थी. उसी क्रम मे सैकड़ो की संख्या मे बालू माफियाओं ने पुलिस बल पर अचानक हमला कर दिया था.

अचानक हुए हमले के बाद पुलिस किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. इस घटना मे कई पुलिस कर्मी एवं पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए थे. भागने के क्रम में गड़खा थाना अध्यक्ष अकेले पड़ गए और आक्रोशित बालू माफियाओं ने उन्हें घेरकर ईंट पत्थर एवं लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी.

Also Read-बिहार: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर अवैध शराब व बालू कारोबारियों का हमला, SHO समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

जिसके बाद परिवहन विभाग के पांच पुलिसकर्मी एवं गड़खा थाना अध्यक्ष के साथ अन्य पुलिसकर्मियों को भी उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार किया गया.
इस मामले में पुलिस के द्वारा अवतार नगर थाना में कांड संख्या 252/21 के तहत 70 लोगों को नामजद तथा 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. एसपी के द्वारा गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई में 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में सभी अवतार नगर थाना क्षेत्र के धारीपुर गांव निवासी हैं. जिसमें रंजीत सिंह, अविनाश कुमार, चंदन गिरी, विश्वनाथ सिंह, मनोज गिरी, रितेश यादव, शिवकुमार राय, कमलेश्वर राय, गब्बर राय, ओम नाथ राय उर्फ काली मोहन राय, श्याम नारायण शामिल हैं.