छपरा। सड़क को विकास का सोपान मानने वाले सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने अपने प्रयास से पुरानी सड़क के नवनिर्माण की सौगात क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई है। यह सड़क मकेर के पुराने पंप से रेवा घाट बाईपास तक की प्रमुख पथ है, जिसकी आधारशिला गुरुवार 12 अगस्त को राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन रखेंगे।
इस मौके पर उनके साथ स्थानीय सांसद रुडी की अहम उपस्थिति रहेगी। शिलान्यास समारोह के उपरान्त सांसद के साथ मंत्री जिले के अन्य सड़क परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। समारोह में विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रहेगी।
बता दें कि शिलान्यास कार्यक्रम गुरूवार को 11 बजे सारण जिला के मकेर के महावीर चौक पर होगा। इस परियोजना के तहत 1 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से मकेर के पुराने पंप से रेवा घाट बाईपास तक सड़क का निर्माण होगा।
2.19 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण होने से मकेर बाजार को जाम से मुक्ति तो मिलेगी ही, गरखा बाजार को मुजफ्फरपुर से सुगम संपर्कता भी मिल जाएगी।
इस संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि इस पथ का जीर्णोद्धार अत्यंत आवश्यक था जो आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से उत्तर और पूरब दोनों तरफ की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा और मकेर बाजार को मुजफ्फरपुर से सुगम संपर्कता प्राप्त होगी।
विदित हो कि सांसद रूडी ने अपने कार्यकाल में ग्रामीण सड़क और शहर की सड़क के अलावा अन्तरराज्यीय सड़क सुविधा भी क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराई है। चाहे राष्ट्रीय उच्च पथों का निर्माण हो, उनके विस्तार या चौड़ीकरण की बात हो अथवा स्टेट हाईवे के निर्माण की बात हो या जिला स्तरीय सड़क की, सभी क्षेत्रों में सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सांसद ने प्रयास किया है और इसकी जमीनी हकीकत भी दिखाई दे रही है।