घर के अंदर सब गहरी नींद में थे तभी सड़क छोड़कर मकान में जा घुसा अनियंत्रित ट्रक

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। मशरक-महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना परिसर के दलित टोला में मंगलवार की मध्य रात्रि में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क छोड़ करकट का शेड तोड़ते हुए छतदार पक्का मकान में घुस गया। ट्रक की टक्कर से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वहीं मकान के आगे सो रहे परिवार के आधा दर्जन सदस्य बाल बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह तथा पुलिस बल के साथ ग्रामीणों की मदद से ट्रक की स्टेयरिंग में दबे ट्रक चालक को बाहर निकाला। ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया था। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया।वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

क्षतिग्रस्त मकान रामघाट दलित टोला गांव निवासी स्व. दशा मांझी के दो पुत्र ब्रह्मदेव मांझी और धर्मदेव मांझी का बताया जाता है। वहीं घायल ट्रक चालक मोतिहारी जिला के गढ़ना केसरिया गांव निवासी स्व. गया राय का पुत्र नवल राय बताया जाता है।

घटना के बारे में पीड़ित ब्रह्मदेव मांझी ने बताया कि रात्रि में दोनों भाईयों का परिवार खाना खाकर बारिश के चलते करकटनुमा शेड में गहरी नींद में सोये हुए थे। तभी मध्य रात्रि में राजापट्टी की तरफ से छपरा की ओर जा रहा अनियंत्रित ट्रक सड़क छोड़कर शेड को तोड़ते हुए पक्का छतदार मकान में घुस गया, जिससे मकान का छत क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर पड़ा।

टक्कर की आवाज और परिवार के लोगों के चिल्लाने की आवाज़ सुन आस-पास के लोगों ने परिवार वालों को दबे शेड से बाहर निकाला। मकान के अंदर फर्नीचर,टीवी, कपड़ा,खाने का सामान, वर्तन सभी दब कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे उन्हें लगभग 5 लाख रुपए से ज्यादा की क्षति हुई है।

मामले में थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।घटना को लेकर आस-पास के लोगों में चर्चा है कि इतनी बड़ी दुर्घटना में सभी बाल बाल बच गए इसमें ईश्वर की कृपा है।