सेंट्रल डेस्क। संसद के मानसून सत्र के बीच देश के बड़े विपक्षी नेताओं का एक बार फिर से जुटान हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के आवास पर देश के विपक्षी दलों के बड़े नेता पहुंचे हैं।सोमवार की रात को दिल्ली में विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता कपिल सिब्बल के आवास पहुंचे और बैठक की।
इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, डीएमके के तिरुचि शिवा, रालोद नेता जयंत चौधरी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और आनंद शर्मा और अन्य विपक्षी नेता शामिल थे।
बताया जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र के लिए मंगलवार और बुधवार के दो दिन काफी अहम होने वाले हैं। इन दो दिनों में केंद्र सरकार कई अहम बिलों को संसद में पेश करेगी। इनमें से एक OBC आरक्षण बिल भी शामिल है। जिसे आज लोकसभा में पेश कर दिया गया। हालांकि, अभी इस बिल को पास होना बाकी है।