भीषण सड़क दुर्घटना में गैस सिलिंडर लदे ट्रक के परखच्चे उड़े,ड्राइवर-खलासी की हालत गंभीर पर बड़ा हादसा टला

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार ढाला के समीप हुए सड़क हादसे में गैस सिलेंडर लदे ट्रक के चालक और उप चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय चौकीदार द्वारा गंभीर रूप से घायल ट्रक के चालक एवं उपचालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का घायल चालक

गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक की पहचान हाजीपुर जिला निवासी राजेश्वर राय के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार राय के रूप में की गई है. जबकि उप चालक की पहचान नहीं हो सकी है. समाचार प्रेषण तक दोनों के अचेत होने के कारण इस मामले में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों ट्रक से इंडेन गैस सिलेंडर लेकर सप्लाई देने के लिए पटना से सिवान जा रहे थे. इसी बीच दाउदपुर थाना अंतर्गत बनवार ढाला के समीप चालक के नियंत्रण खोने के कारण उक्त ट्रक आगे जा रही ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उस ट्रक के आगे का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और चालक के साथ उपचालक दोनों ट्रक के केबिन में ही फंस गये.

इसके बाद आगे जा रही ट्रक, जिसके साथ टक्कर हुई थी, वह ट्रक दुर्घटना के बाद गति बढ़ाकर निकल गई. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकीदार के माध्यम से दोनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

हालांकि संयोग रहा कि टक्कर के बावजूद भी ट्रक पलटा नहीं. अगर ट्रक पलटता तो गैस सिलेंडर के भरे होने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था.