खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में होने के बावजूद बारिश की खलल की वजह से मैच नहीं जीत सका। नॉटिंघम टेस्ट के पांचवे व अंतिम दिन जीत के लिए भारत को 90 ओवर में 157 रन और बनाने थे जबकि 9 विकेट हाथ में थे लेकिन बारिश ने खलल डाल दिया। बारिश के कारण पांचवे दिन चाय के वक्त तक तक खेल शुरू नहीं हो सका। उसके बाद भी बारिश होने तथा मैदान और आउटफील्ड गीला होने की वजह से अंपायरों ने पांचवे दिन के खेल को रद्द करते हुए मैच को ड्रा घोषित कर दिया। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच में 12 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पांचवे दिन का खेल न हो पाने को शर्मनाक बताया है। कोहली ने कहा, “हम तीसरे और चौथे दिन बारिश का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन बारिश ने पांचवा दिन चुना। मैच खेलना और देखना बढ़िया लगता है, लेकिन इस तरह से मुकाबले का अंत होना शर्मानाक है। हम जानते थे कि पांचवें दिन हमारे पास मौका रहेगा और उसके लिए हमें मजबूत शुरुआत करनी होगी। हमें निश्चित रुप से लग रहा था कि, हम खेल के शीर्ष पर है। मैच में बढ़त बनाने अहम था, लेकिन यह शर्म की बात है कि हम पांचवें दिन का खेल पूरा नहीं कर सके। बीते दिन 50+ का स्कोर बनाना हमारे लिए महत्वपूर्ण था। हम बिल्कुल भी ड्रॉ के लिए नहीं खेल रहे थे।”
भारतीय कप्तान ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की और आगे की चुनौतियों से सावधान रहने को भी कहा। कोहली ने कहा, “हमने हमेशा खुद को मुकाबले में आगे रखा। अगले तीन सप्ताह हमारे गेंदबाजों के लिए बल्ले से काफी कठिन काम रहेगा। हम 40 रनों की बढ़त के आस पास तक का अनुमान लगा रहे थे लेकिन 95 रनों की बढ़त बनाना हमारे लिए सोने पर सुहागा जैसा रहा। बहुत हद तक यह सीरीज में हमारी ताकत रहेगी, लेकिन हमको इस कंडीशन को अपनी ताकत बनाना होगा। विकेट पर कंडीशन को देखते हुए हमारे लिए गति जरुरी रहेगी, लेकिन यह हमारी टीम के लिए मजबूत पक्ष है। इंग्लैंड और भारत हमेशा से ही ब्लॉकबस्टर रहे हैं और अगले टेस्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 52 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा (12) और चेतेश्वर पुजारा (12) नाबाद रहे थे। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 303 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत को मैच जीतने के लिए 209 रनों का टारगेट मिला था। भारत की दूसरी पारी में लोकेश राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।
वहीं इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 109 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 64 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे। इंग्लैंड की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने 2-2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट लिया।
इससे पूर्व भारत की पहली पारी 278 रन पर सिमटी। 145 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी टीम इंडिया को उसके लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने संभाला। लोकेश राहुल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की। राहुल 84 रन बानकर आउट हुए। इसके बाद जडेजा ने भी फिफ्टी लगाई।
सिराज और बुमराह ने आखिरी विकेट के लिए 33 रन की शानदार पार्टनरशिप की। पहली पारी में भारत को इंग्लैंड पर 95 रन की लीड मिली। राहुल ने सबसे ज्यादा 84 रन, जडेजा ने 56 रन, रोहित शर्मा ने 36 रन और बुमराह ने 28 रन की पारी खेली।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की शुरुआत हुई है।