बिहार में बीएड प्रवेश परीक्षा 13 को, राज्‍यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिए कई निर्देश

कैरियर ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर थमते ही बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि तय हो गई है। 13 अगस्त को 276 केंद्रों पर होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को इस बार नोडल केंद्र बनाया गया है। इस बीच राज्यपाल एवं कुलाधिपति फागू चौहान ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की और कई आवश्‍यक निर्देश दिए।

बताया गया है कि परीक्षा में कुल 1,36,772 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक के दौरान राज्यपाल ने आदेश दिया कि बीएड प्रवेश परीक्षा को स्वच्छ और कदाचारमुक्त कराएं। परीक्षा आयोजन के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन होना चाहिए।

बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार नोडल सेंटर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को बनाया गया है। परीक्षा को लेकर राज्य के सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों के नियंत्रणाधीन सेंटर बनाए गए हैं। उधर मुजफ्फरपुर जिले में कुल 32 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। 14 केंद्रों पर छात्राएं व 18 केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे। 16 हजार 438 अभ्यर्थी इन केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होंगे।