बेगूसराय. इस वक्त बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विजिलेंस टीम ने घूस लेते रंगे हाथ भू अर्जन कार्यालय में कार्यरत दो कर्मचारी को 25 हजार 25 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मुख्यालय स्थित विकास भवन के भू अर्जन कार्यालय में की गई है.
निगरानी की टीम (Vigilance Team) ने शुक्रवार को भू अर्जन विभाग के प्रधान लिपिक और अमीन को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. प्रधान लिपिक मनोज रंजन चौधरी व अमीन रामचंद्र को निगरानी की टीम अपने साथ ले गई है. बताया जाता है कि दोनों 25-25 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे. इसी दौरान निगरानी ने धावा बोल दिया. इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया है.
हिरासत में लिए गए भू अर्जन कार्यालय में कार्यरत क्लर्क मनोरंजन चौधरी और अमीन रामचंद्र बताया जा रहा है. मामले में निगरानी डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित कौशल किशोर ने लिखित शिकायत की थी कि एनएच 31 में अधिकृत जमीन के मुआवजे की रकम प्राप्ति के लिए अधिकारी द्वारा 25- 25 हजार रुपया मांगा गया था. दोनों को 25- 25 हजार रुपया रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.