Railway News: प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे एस.सी.प्रसाद के निर्देशन में टिकट बिक्री एवं आय में बढ़ोत्तरी को ध्यान में रखकर सम्पूर्ण पूर्वोत्तर रेलवे पर लगातार टिकट जांच अभियान आयोजित किये जा रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इसी क्रम में एस.के.सागर, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक/कोर्ट गोरखपुर के नेतृत्व में 05 दिसम्बर, 2021 को गाड़ी सं. 15274 एवं 19038 में गोरखपुर-पनियहवा रेल खण्ड में औचक टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया। टिकट जांच अभियान के दौरान कुल 210 बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों से रू0 1,30,000/- के रेल राजस्व की वसूली की गई।
इस अभियान को सफल बनाने में प्रमुख मुख्य वाणिज्य दस्ता के टिकट जांच कर्मचारियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का सराहनीय योगदान रहा। इस प्रकार के अभियान नियमित रूप से आगे भी आयोजित किये जाते रहेंगे।
बता दें कि इससे पहले 03 दिसम्बर, 2021 को भी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में मऊ को केंद्र बिंदु बनाकर वाराणसी- मऊ खंड, मऊ-बलिया खंड, मऊ-भटनी खंड एवं मऊ-शाहगंज खंड पर बस रेड तथा सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था।
इस दौरान टिकट जाँच टीम के सदस्यों द्वारा भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर, बलिया-शाहगंज पैसेंजर,दादर एक्सप्रेस,कृषक एक्सप्रेस, साबरमती, ताप्ती गंगा गोदान एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग की गई थी।
इस टिकट जांच अभियान में 37 बिना टिकट लोगों को टीटी एवं आरपीएफ की टीम ने पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इन सभी से पेनाल्टी एवं अतिरिक्त अर्थदंड वसूला गया। इसी प्रकार वाराणसी एवं मऊ की आईसीपी टीम द्वारा कुल 620 बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से कुल 465000 रुपये रेलवे द्वारा वसूला गया।