छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित रेलवे क्वार्टर में एक ट्रैक मैन की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई. वही उसे बचाने के क्रम में उसके परिवार वाले भी आंशिक रूप से झुलस गये है. लेकिन सभी की स्थिति ठीक है. मृतक छपरा जंक्शन के मध्य सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ के अधीन कार्यरत ट्रैक मैन सेकंड उमेश कुमार शर्मा बताये गये हैं. वह अपने रेलवे आवास E/22B/C में नहा कर के आवास में लगी रेंगनी पर भीगा हुआ कपड़ा फैला रहे थे. उसी दौरान उस रेंगनी में प्रवाहित विद्युत होने के कारण उक्त ट्रैक मैन को करंट लग गया. जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई. उन्हें बचाने के दौरान उनके परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं. परंतु सभी सुरक्षित हैं. इस घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया. वहीं उन्हें देखने के लिए रेलवे कर्मियों की भीड़ लग गई. जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.
यह भी पढ़ें- यात्रियों का मोबाइल चोरी कर छपरा जंक्शन पर ट्रेन से कूद कर भाग रहा था चोर, पुलिस ने दबोचा
छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
छपरा- बलिया रेलवे खंड स्थित गौतम स्थान रेलवे स्टेशन से पूरब एवं गोदना ब्रह्मटोली केबिन से पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस शव की पहचान को लेकर आस-पास के गांव में प्रयास कर रही है.