वाराणसी। पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड पर मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशनों के मध्य रेल पुल सं. 01 पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुये कई गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने यह जानकारी दी।
शार्ट टर्मिनेशन-
– अमृतसर से 12 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर शार्ट टर्मिनेशन कर समस्तीपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
यह भी पढ़ें- रेल पुल पर जलस्तर बढा, सगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित, देखें लिस्ट
शार्ट ओरिजिनेशन-
– जयनगर से 14 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर शार्ट ओरिजिनेशन के तहत समस्तीपुर से चलाई जायेगी।
– जयनगर से 13 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से चलाई जायेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– दरभंगा से 13 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी।