मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए नीट-2021 का आज से होगा आवेदन,जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

कैरियर ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

सेंट्रल डेस्क। देश के मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा इस वर्ष 12 सितंबर को होगी। इस परीक्षा में बैठने की इच्छा रखने वाले आज से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी आप इस खबर में पढ़ सकते हैं।

नवनियुक्त केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा “नीट यूजी का आयोजन 12 सितंबर, 2021 को किया जाएगा। देश भर में 12 सितंबर, 2021 को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया आज शाम 5 बजे से एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी।”

प्रधान ने एक और ट्वीट कर लिखा “सामाजिक दूरी के मानदंडों को सुनिश्चित करने के लिए, जिन शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनकी संख्या 155 से बढ़ाकर 198 कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा।”

यह भी पढ़ेंबिहार में खुलेगा नौकरियों का पिटारा,बेरोजगार युवाओं के लिए आ रहा है सुनहरा मौका

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या neet.nta.nic.in पर जाएं।

लॉग इन करें और एनईईटी आवेदन पत्र 2021 भरें।

फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।

नीट आवेदन शुल्क का भुगतान करें

भविष्य के लिए आप एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

बता दें कि पहले यह परीक्षा 1 अगस्त को होने वाली थी, लेकिन अभी तक आवेदन फॉर्म जारी नहीं किए गए थे। COVID-19 महामारी के कारण मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। स्नातक चिकित्सा और डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, NEET को पास करना जरूरी है।

बता दें कि देश भर के मेडिकल एवं डेंटल के स्नातक पाठ्यक्रमों एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा नीट (यूजी) में देश भर से 10 लाख से अधिक उम्मीदवार सम्मिलित होते हैं, पिछले वर्ष की परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *