5 साल बाद फिर सीएम नीतीश बैठे जनता के दरबार में,लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 साल बाद आज फिर से जनता के दरबार मे थे।मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं को सुना और वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देकर ऑन द स्पॉट उनका निष्पादन किया। बता दें कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम 5 साल बाद आज सोमवार को फिर शुरू हो गया है। पांच घँटे से ज्यादा समय तक चले आज के जनता दरबार में कुल 146 मामलों की सुनवाई हुई। इनमें राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 28 महिला और 118 पुरूष फरियादी थे। अब हर सोमवार को मुख्यमंत्री के समक्ष लोग अपनी समस्याएं रखेंगे और ऑनस्पॉट ही लोगों की समस्याओं के निष्पादन का निर्देश मुख्यमंत्री पदाधिकारियों को देंगे।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का जनता दरबार वर्ष 2016 से बंद हुआ था। जिसे 5 साल बाद एक बार फिर से बिहार की जनता के लिए शुरू किया जा रहा है। आज सोमवार को लगने वाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार खास था। इस बार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते गए मुख्यमंत्री सचिवालय के पास बने बड़े हॉल में जनता दरबार आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ेंजेडीयू का निशाना-लालू प्रसाद ने अल्पसंख्यकों को बेवकूफ बनाकर छला, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बोले-नीतीश ही सच्चे हितैषी

इससे पहले आज सोमवार से आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जनता दरबार को लेकर रविवार को राजकीय अतिथिशाला में एक बैठक हुई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गये। जनता दरबार में आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही थी। पटना डीएम, एसएसपी समेत कई अधिकारियों ने पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। बीते दिनों नीतीश कुमार ने खुद भी जनता दरबार की जगह का मुआयना किया था।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनता दरबार में आने वालों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया था। इसी के अनुसार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। आरटीपीसीआर की जांच के बाद ही लोग जनता दरबार में हिस्सा ले रहे थे। जनता दरबार में शिक्षा, कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, श्रम संसाधन, स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, कला संस्कृति एवं वित्त विभाग से संबंधित शिकायतें सुनी गईं।

यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश बोले-आरसीपी सिंह तय करेगे केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू की भागीदारी,फिर शुरू होगा जनता दरबार
मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल एप जेकेडीएमएम के माध्यम से भी किसी समस्या या शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस एप का पूरा नाम है- जनता के दरबार में मुख्यमंत्री और इसे जेकेडीएमएम की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। यह गूगल एप पर भी है। आवेदन करने के लिए संबंधित लोगों को आधार संख्या और मोबाइल नंबर देना होगा।

लेकिन अगर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल नहीं है तो वे किसी परिचित का मोबाइल नंबर भी डाल सकते हैं। इस एप पर आवेदन जमा करने पर आवेदक को एक यूनिक संख्या उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस और ई-मेल परभी प्राप्त हो जायेगी। इस यूनिक संख्या के माध्यम से आवेदक अपनी शिकायत की अपडेट स्थिति मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *