उत्तराखंड: केजरीवाल के फ्री बिजली वाले बयान पर कांग्रेस का तंज,हरीश रावत बोले-दिल्ली में भी बस 200 यूनिट ही फ्री

ताज़ा खबर राजनीति राष्ट्रीय
SHARE

सेंट्रल डेस्क। कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान को लेकर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर उत्तराखंड में बिजली फ्री करने का वादा किया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने इस बयान को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली और उत्तराखंड के बजटीय राशि में भारी अंतर की बात कही है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उत्तराखंड में अगर उनकी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तरह वहां भी 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- चुनावी राज्य यूपी से अब केंद्र में पीएम मोदी समेत सर्वाधिक 15 मंत्री,क्या यह साबित होगा मास्टरस्ट्रोक

हरीश रावत ने एक बयान जारी कर कहा, “दिल्ली में मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल का यह दूसरा टर्म है और वहां लोगों को केवल 200 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही है। 200 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने पर पूरा बिल वसूल किया जाता है। सनद रहे दिल्ली में वाणिज्यिक पर 7 रुपया 75 पैसा पर यूनिट बिजली का बिल वसूला जाता है, जबकि उत्तराखंड में 5 रुपया 80 पैसा देना पड़ता है। फिर दिल्ली की आमदनी और उत्तराखंड की आमदनी का कोई मुकाबला नहीं है।”

रावत ने दिल्ली और उत्तराखंड के बजटीय राशि में भारी अंतर की चर्चा करते हुए कहा, “यदि उत्तराखंड का बजट भी दिल्ली के वार्षिक बजट के बराबर हो तो कांग्रेस 400 यूनिट तक बिजली का बिल माफ कर देगी। राज्य के संसाधनों को देखकर हमारा वादा है कि सत्ता में आने के वर्ष 100 यूनिट और दूसरे वर्ष में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *