यूपी में ब्लॉक प्रमुख के लिए आज होगी वोटिंग,आज ही मतगणना और नतीजे भी

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर आज शनिवार 10 जुलाई को मतदान होगा। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हालांकि कुल 476 पंचायत प्रमुखों के लिए ही मतदान होंगे, चूंकि 349 पंचायतों में प्रमुख निर्विरोध चुने जा चुके हैं।शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू होनेवाला मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा और आज शाम ही नतीजे भी आ जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिये हैं और इसके लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

प्रदेश की कुल 476 पंचायतों में शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। बता दें कि शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान के बाद आज ही मतगणना भी होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें- झूठी है यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन की खबर,शाहनवाज ने आज की मुलाकात,अस्पताल बोला-तबियत पहले से बेहतर

इससे पहले नामांकन के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में हुई घटनाओं को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने सभी तैनात प्रेक्षकों और जिलाधिकारियों को पूरी तरह से शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान करवाए जाने के निर्देश दिये हैं। मतदान को लेकर सभी विकास खंड मुख्यालयों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जा रही है।

बता दें कि 825 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुल 1778 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 68 उम्मीदवारों के नोमिनेशन रद्द हो गए। 289 क्षेत्र पंचायतों में एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया था। वहीं नामांकन वापसी के अंतिम दिन कुल 187 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने जानकारी दी कि नाम वापस लेने के बाद 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। जबकि 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *