राहुल गांधी बिहार में पार्टी के विधायकों और बड़े नेताओं के साथ आज कर रहे बैठक,प्रदेश नेतृत्व में परिवर्तन की चर्चा भी जोरों पर

ताज़ा खबर राजनीति राष्ट्रीय
SHARE

सेंट्रल डेस्क।मीडिया और राजनीतिक हलकों में बिहार में पार्टी विधायकों की टूट की चल रही चर्चाओं के बीच अब पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी ने पहल की है।राहुल गांधी आज बिहार कांग्रेस के बड़े नेताओं सहित पार्टी के विधायकों के साथ दिल्ली में मुलाकात कर रहे हैं।उनके बुलावे पर बिहार में पार्टी के सभी विधायक,राज्यसभा सांसद,प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं।

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी से मिलने बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक, 3 विधान पार्षद और दो सांसद दिल्ली पहुंच गए हैं।विधायकों के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा भी दिल्ली पहुंचे हैं।इससे पहले राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास से मुलाकात की थी।बताया जा रहा है कि राहुल गांधी बिहार के नेताओं से एक-एक कर अकेले में मिलेंगे और फिर सामूहिक रूप से भी मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ेंतो क्या महाराष्ट्र में पुराने दोस्त बीजेपी और शिवसेना एक बार फिर होंगे साथ- साथ!

इस बीच बिहार में कांग्रेस नेतृत्व में फेरबदल की चर्चा भी जोर पकड़ रही है।पार्टी सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों जब कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास बिहार आए थे तब से ही नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं ने जोर पकड़ी है।कांग्रेस के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि बिहार में पार्टी के नेतृत्व परिवर्तन की बात लगभग तय हो चुकी है और महज वक्त की बात है कि जब इसकी घोषणा हो जाय।

अगर उनकी बातों पर यकीन करें तो वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की जगह पर पार्टी के मगध क्षेत्र से आनेवाले एक विधायक को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है।कांग्रेस सूत्र यह भी बता रहे हैं कि पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास इसे लेकर अपनी रिपोर्ट और अपना मन्तव्य राहुल गांधी को दे चुके हैं।लिहाजा संभावना जताई जा रही है कि राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस के इन नेताओं की आज हो रही बैठक के बाद जल्द ही इसका भी एलान हो सकता है।हालांकि पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर अबतक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *