कोरोना से प्रभावित प्रवासी मजदूर परिवारों ने हेल्पलाइन पर मांगी मदद तो MRC की टीम ने उपलब्ध कराया राशन

जिलानामा ताज़ा खबर बिहार
SHARE

मधुबनी।जन साहस फाउंडेशन एवम ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी कोविड से प्रभावित प्रवासी मजदूर परिवारों की मदद को आगे आया।इन परिवारों को राशन उपलब्ध करा उनका सहयोग किया गया।इन लोगों ने मजदूर हेल्पलाइन पर कॉल कर राशन हेतु मदद मांगी थी, जिसके बाद मधुबनी MRC की टीम द्वारा जांचोपरांत 87 परिवार को राशन पैकेट क़ा वितरण किया गया।

इस क्रम में बेनीपट्टी , बिस्फी, राजनगर, पंडौल के परिवारो के बीच ग्राम विकास युवा ट्रस्ट द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ता संतोष कुमार, रूपम झा,प्रियंका,चंचल,रवि पंडित,उमेश कुमार,रानी,अजय,जूही बैद्यनाथ एवम प्रशांत के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पीपी किट पहन कर राशन पैकेट क़ा वितरण किया गया।संस्था से राशन पैकेट मिलने पर प्रभावित प्रवासी मजदूर परिवार खुश थे।

यह भी पढ़ें: मधुबनी-5 दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत,सिविल सर्जन ने ड्रॉप पिलाकर किया शुभारंभ

जन साहस फाउंडेशन एवम ग्राम विकास युवा ट्रस्ट प्रवासी मजदूर परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजना , जागरूकता एवं कानूनी सलाह आदि को लेकर कार्य करती है।राशन वितरण के दौरान जिला अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शम्भू प्रसाद सिंह तथा ग्राम विकास युवा ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।इनके द्वारा मजदूर हेल्पलाइन नंबर संबंधित जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *