Chapra Crime News : छपरा शहर (Chapra Town) के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गड़हीतीर मोहल्ला (Garahitir Muhalla) में बुधवार, 27 अगस्त की रात्रि उस समय अफरा-तफरी मच गई अब दूल्हे के ऊपर मोहल्ले वासियों ने सड़े हुए अंडे फेंक दिए. जिसके बाद फिर क्या था. देखते ही देखते जमकर मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान मारपीट में दर्जनभर लोग चुटहिल हो गये. वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) में भी भर्ती कराना पड़ा.
इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस (Bhagwan Bazar Thana) ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गड़हीतीर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रिजवान के पुत्र राजा की बारात निकली थी. वधू पक्ष वाले ब्रह्मपुर मोहल्ला (Brahmpur) के रहने वाले हैं.
बारात भगवान बाजार थाना रोड स्थित सिलसिला विवाह भवन में लगनी थी. इस बीच गड़हीतीर मोहल्ला से राजा की बारात निकली. बरात के क्रम में राजा गड़हीतीर मोहल्ला स्थित मस्जिद में नमाज (Namaj in Mosque) अदा करने के लिए गए. इसी बीच मोहल्ले वासियों के द्वारा उनके ऊपर सड़ा हुआ अंडा (Eggs) फेंक दिया गया. जिसके बाद देखते ही देखते बात बिगड़ गई.
जिसके बाद मोहल्ले वासियों और बाराती सराती के बीच मारपीट शुरू हो गई. और तो और मोहल्ले वासियों ने दूल्हे (Dulha) तक को भी नहीं बख्शा. जबकि वह उसी मोहल्ले के निवासी हैं. इस दौरान देखते ही देखते लाठी- डंडे चलने लगे और दर्जन भर लोग चुटहिल हो गए. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी दाउदपुर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद दादगिर के 25 वर्षीय पुत्र लकी खान के सिर और आंख में गंभीर चोटें आई.
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. वही देर रात कुछ अन्य लोग भी उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.