पटना. आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार बिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का एरियल सर्वे करने निकले थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी थे।जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री कई चरणों में बाढग्रस्त एरिया का सर्वेक्षण करेगें। पहले चरण में बेतिया और मोतिहारी का एरिया सर्वे करेंगे जबकि दूसरे चरण में सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर बाढ़ ग्रस्त इलाके का एरियल सर्वे करेंगे। एरियल सर्वे के दौरान तटबंध एवं बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा भी लेगें।
बिहार के करीब 11 जिलों में बाढ के हालात
पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश और नेपाल द्वारा छोड़े गये पानी की वजह से बिहार के कई जिलों में बाढ जैसे हालत उत्पन्न हो गयें हैं।कई जिलों में जिला प्रशासन एवं जल संसाधन विभाग की टीम संबंधित इलाके में कैंप कर रही है।वहीं बाढ के हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने खुद इन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण का फैसला लिया है और मंगलवार को वे जल संसाधन मंत्री संजय झा के साथ हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले।
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर : छत बने आशियाना,कटरा व औराई प्रखंड की हजारों की आबादी के चारों ओर बस पानी ही पानी
राज्य के 11 जिलों में से बेतिया मोतिहारी,मुजफ्फरपुर सीतामढी में स्थिति ज्यादा खराब है।इसलिए सीएम ने इन इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने का फैसला लिया है।हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम संबंधित विभाग के लेकर कई तरह के निर्देश देगें ताकि उन इलाके के लोगों की परेशानी को कम किया जा सके।गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली एम्स में आंख का ऑपरेशन कराने के बाद वे पिछले सप्ताह पटना लौटे थे और डॉक्टर की सलाह पर वे आराम कर रह थे।आंख का ऑपरेशन करवाकर पटना लौटने के बाद सीएम नीतीश कुमार का यह पहला कार्यक्रम है।