UP Chunav : बीजेपी ने जारी की 105 उम्मीदवारों की पहली सूची, सीएम योगी यहां से लड़ेंगे चुनाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तरप्रदेश ताज़ा खबर
SHARE

Uttarpradesh BJP Candidate List : (लखनऊ)। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए सभी दलों ने अपने उम्मीदवार घोषित करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में बीजेपी ने आज विधानसभा चुनाव के लिए अपने पहले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिस्ट जारी करते हुए सीएम योगी की को लेकर लगाए जा रहे कयास पर विराम लगा दिया।

सीएम योगी को गोरखपुर शहर और डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्या सिराथू से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया। आपको बता दें इससे पहले सीएम योगी को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं। उनको कभी अयोध्या से तो कभी मथुरा से चुनाव लड़ाने की बात की जा रही थी। लेकिन भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट में सीएम योगी को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से टिकट दिया गया है। कैराना से मृगांका सिंह और थानाभवन से सुरेश राणा को टिकट दिया गया है। सरधना से संगीत सोम को टिकट दिया गया है। हस्तिनापुर से दिनेख खटीक पर भरोसा जताया गया है। मथुरा से ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एक बार फिर मैदान में होंगे। 

बीजेपी के 105 उम्मीदवारों की सूची जारी

चरथावल से सपना कश्यप ,पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल ,मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, खतौली से विक्रम सैनी ,मीरापुर से प्रशांत गुर्जर ,सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह,सरदना से संगीत सोम,हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, किठोर से सत्यवीर त्यागी, मेरठ से कमलदत शर्मा, मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर ,छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला, बड़ोत से केपी सिंह मलिक, बागपत से योगेश धामा, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर,मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी,साहिबाबाद से सुनील शर्मा बीजेपी उम्मीदवार होंगे।