पटना। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा राज्य के विश्वविद्यालयों से राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए नाम मांगें गए हैं।
भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय क्षेत्रीय कार्यालय पटना के निदेशक ने बिहार के सभी विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्यवकों को पत्र लिखकर कहा है कि अपने विश्वविद्यालय से 15 जुलाई तक राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार हेतु सत्र 2020-21 के लिए प्रस्ताव प्रेषित करें। हर विश्वविद्यालय से एक नाम की अनुशंसा करने को कहा गया है। इनमें से ही उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए युवाओं को चयनित किया जाएगा।
जयप्रकाश विश्वविद्यालय एनएसएस के पूर्व समन्वयक डॉ बी बी त्रिपाठी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के राष्ट्रीय सेवा योजना को लगातार पांच एवं कुल छः राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार मिले हैं। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के मोहम्मद जहांगीर,
प्रवीण कुमार, मंटू कुमार यादव, ऋतुराज, प्रीति कुमारी और कुमारी अनीशा को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार/राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उन्होंने बताया कि एक स्वयं सेवक विश्वरंजन को भी राष्ट्रीय युवा दिवस पर राष्ट्रीय युवा पुरस्कार मिला है। पूर्व एन एस एस समन्यवक डॉ विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने हालांकि, अफसोस जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में जय प्रकाश विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय या कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस पुरस्कार नही मिल सका, लेकिन उन्हें विश्वास है कि अभी अधिकांश कार्यक्रम अधिकारी युवा हैं और उनमें कार्य करने की लालसा और शक्ति भी है। अतः इस क्षेत्र में भी वे निश्चित रूप से कामयाब होंगे।
उधर विश्वविद्यालय के वर्तमान एनएसएस समन्वयक प्रो हरिश्चंद ने क्षेत्रान्तर्गत सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा कार्यक्रम अधिकारी को पत्र से सूचित किया है कि अपने महाविद्यालय से एक विद्यार्थी का नाम चयनित कर इसका प्रस्ताव 15 जुलाई तक भेज दें ताकि उन प्रस्तावों में से विश्वविद्यालय स्तर पर चयन कर अनुशंसा की जा सके।