नाच देखने के दौरान हुई चाकूबाजी में भैसुर सहित दो घायल,आधी रस्म छोड़कर मंडप से भागा दूल्हा

ताज़ा खबर बिहार
SHARE

छपरा। जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में गुरुवार की रात आयी बारात में नाच देखने के दौरान बारातियों एवं स्थानीय ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट एवं चाकूबाजी हो गई।

चाकूबाजी की इस घटना में दूल्हे का भाई मुकेश बैठा एवं बुलेट बैठा घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही दूल्हा आधी रस्म पूरी करने के बाद मंडप से भाग खड़ा हुआ।घटना के बारे में बताया जाता है कि बसतपुर निवासी वकील बैठा की पुत्री पिंकी की शादी बेलौर गांव निवासी राम अयोध्या बैठा के पुत्र राजन बैठा के साथ तय हुई थी। तय समय के अनुसार गुरुवार को द्वारपूजा एवं कन्या निरीक्षण के बाद शादी की रस्म अदायगी हो रही थी।इसी दौरान जनवासे में बारातियों एवं ग्रामीणों के बीच नाच देखने के दौरान विवाद हो गया। विवाद के क्रम में जमकर मारपीट एवं चाकूबाजी हो गई। चाकूबाजी में दूल्हे के भाइयों को चाकू लगते ही चारो तरफ अफरातफरी मच गयी एवं लोग इधर उधर भागने लगे।घटना के बाद लोग घायलों को इलाज के लिए पीएचसी पानापुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया।फिलहाल घायल युवकों का इलाज सिवान में चल रहा है, जहां मुकेश बैठा की स्थिति गंभीर बतायी जाती है।

घटना की जानकारी के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन में जुटी है। नाच के दौरान हुए इस विवाद के कारण दूल्हा और दुल्हन पक्ष दोनों के दिल के अरमां आंसुओ में बह गये। कहा जाता है कि वही होता है जो होनी को मंजूर होता है।गुरुवार को द्वारपूजा एवं कन्या निरीक्षण के बाद दूल्हा राजन एवं दुल्हन पिंकी एक सूत्र में बंधने के लिए मंडप में शादी की रस्म अदायगी निभा रहे थे लेकिन होनी को शायद कुछ और मंजूर था।दो भाइयों को चाकू लगने की बात सुनते ही दूल्हा राजन शादी की रस्म बीच में ही छोड़कर मंडप से भाग गया। इस दौरान दूल्हे के भी घायल होने की बात बतायी जा रही है। हालांकि दोनों पक्ष के गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शादी की शेष रस्म अदायगी के लिए सुलह समझौते के प्रयास किये जा रहे हैं।