1 जुलाई से फिर चलेगी कोरोना के कारण बंद हुई मंडुआडीह-पटना स्पेशल ट्रेन

ताज़ा खबर राष्ट्रीय
SHARE

वाराणसी। मडुआडीह से पटना की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 1 जुलाई से पटना-मडुआडीह और मडुआडीह-पटना विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इन गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया गया था।

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों की रेक संरचना, चलने का दिन एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 05125 मंडुवाडीह-पटना विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 01 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा। वहीं ट्रेन संख्या 05126 पटना-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 01 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा ।